जमुआ: अबुआ आवास से वंचित रह सकते हैं वास्तविक लाभुक
Last Updated on January 9, 2024 by Gopi Krishna Verma
भाकपा माले ने किया बीडीओ से मिलकर किया विरोध दर्ज
जमुआ। झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास में भारी गड़बड़झाला हो रहा है। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विधवा, विकलांग, घर विहीन लोगों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका। वैसे लोगों के लिए सरकार के आदेश के मुताबिक 8 और 9 जनवरी को पोर्टल खोलकर रजिस्ट्रेशन किया जाना था; लेकिन उक्त गरीब लोग सैकड़ों की संख्या में आवेदन लेकर जमुआ प्रखंड मुख्यालय का चक्कर काट रहे हैं। कोई पदाधिकारी सुद नहीं ले रहे हैं।
सूचना पाकर भाकपा माले एक प्रतिनिधि मंडल भाकपा माले जमुआ विधानसभा प्रभारी अशोक पासवान, जिला परिषद प्रतिनिधि मनोवर हसन बंटी, इंकलाबी नौजवान सभा जिला उपाध्यक्ष असगर अली के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी जमुआ से मिल कर आबुआ आवास में हो रहे भारी गड़बड़ी पर बात किया।
लेकिन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ऊपरी आदेश का हवाला देते हुए वंचित लोगों के आवेदन का रजिस्ट्रेशन करने से इनकार किया। भाकपा माले ने जिला उपायुक्त और राज्य सरकार से मांग किया कि अबुआ आवास में जिन लाभुकों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। वैसे लोगों को ऑनलाइन करके अबुआ आवास देने की गारंटी करें। वहीं असगर अली ने कहा अबुआ आवास में ग्राम सभा सिर्फ खानापूर्ति और प्रखंड से बने हुए जांच टीम और पंचायत प्रतिनिधि द्वारा गलत तरीके से लिस्ट बनाकर अबुआ आवास से गरीबों को वंचित करने का रूपरेखा तैयार कर रहा है।