जमुआ: दलिया माइंस के पास झड़प में तीन घायल
Last Updated on November 23, 2023 by Gopi Krishna Verma
जमुआ थाना में दिया आवेदन, जांच में जुटी पुलिस
जमुआ। थाना क्षेत्र के दलिया गांव स्थित पत्थर खदान के पास गुरुवार को हुई हिंसक झड़प में तीन लोग जख्मी हुए हैं। देर शाम में थाना पहुंचने के बाद तीनों जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। इस संबंध में दलिया के तुलसी प्रसाद वर्मा ने बताया कि वह और उनके साथ गांव के होरिल प्रसाद वर्मा, काली महतो आदि पत्थर खदान को चालू करने के लिए उससे पानी की निकासी कर रहे थे। इस बीच गांव के अर्जुन वर्मा, नोखलाल वर्मा सहित 50 लोग वहां आए और पानी निकासी के लिए लगे पाइप को तोड़ने लगे। मना करने पर उक्त लोगों ने लोहे के रड से ऊनलोगों के ऊपर हमला बोल दिया। मारपीट में उनके अलावा होरील प्रसाद वर्मा और काली महतो जख्मी हुए। उनका और होरिल प्रसाद वर्मा का सर फटा है। कुछ महिलाओं को भी आंशिक चोटें आई है। उन्होंने बताया कि उक्त माइंस को शुरू नही करने का विरोध कुछ लोग पूर्व से कर रहे थे।
इसकी शिकायत मिलने के बाद उपायुक्त ने जांच के लिए लिखा था। माइंस का लीज रहने और जांच रिपोर्ट पक्ष में आने के बाद माइंस को शुरू करने के लिए वह उससे पानी की निकासी कर रहे थे। थाना में आवेदन देकर न्याय की मांग की है।