जमुआ: विद्याकुलम ट्यूटोरियल के छात्रों का 12वीं साइंस में उत्कृष्ट प्रदर्शन
Last Updated on May 2, 2024 by Gopi Krishna Verma
जमुआ। झारखंड़ अधिविद्य परिषद के द्वारा जारी इंटर परीक्षा परिणाम में जमुआ प्रखंड़ अंतर्गत थाना के निकट विद्याकुलम ट्यूटोरियल के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। इस वर्ष भी कोचिंग सेंटर के बच्चों ने 12वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर अपनी लगन व मेहनत का शानदार उदाहरण पेश किया।
इंटर साइंस में उच्च प्राप्तांक प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं में छात्रा काजल कुमारी ने 438 अंकों के साथ 87.6 प्रतिशत अंक लाकर कोचिंग की टॉपर बनी। खतीजा खातून ने 428 अंकों के साथ 85.6 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान पर रही। सिद्धि सिन्हा ने 426 अंकों के साथ 85.2 प्रतिशत लाकर तीसरे स्थान पर रही। संचिका कुमारी 417 अंकों के साथ 83.4 प्रतिशत लाकर चौथे स्थान पर रही। शिवनंदन कुमार ने 405 अंकों के साथ 81 प्रतिशत लाकर पांचवें स्थान पर रहे। पुरषोत्तम कुमार ने 395 अंकों के साथ 79 प्रतिशत लाकर छठे स्थान पर रहे। प्रतीक्षा कुमारी ने 392 अंकों के साथ 78.4 प्रतिशत लाकर सातवें स्थान पर रही। खुशी राज ने 389 अंकों के साथ 77.8 प्रतिशत लाकर आठवें स्थान पर रही। सुनीता कुमारी ने 385अंकों के साथ 77प्रतिशत लाकर नवें स्थान पर रही। रिद्धि सिन्हा और आयशा खातून ने 384 अंकों के साथ 76.8 प्रतिशत लाकर दसवें स्थान पर रही।
इसके अलावा प्रियंका कुमारी, संदीप पंडित, आयशा परवीन, रवीना खातून, शीतल कुमारी, खुशबू कुमारी, सीमा कुमारी, हिमांशु कुमार, सिया कुमारी, सागर कुमार वर्मा आदि दर्जनों छात्र-छात्राओं ने भी प्रथम स्थान से सफलता प्राप्त किया।
विद्याकुलम ट्यूटोरियल के डायरेक्टर मंजूषा कुमारी ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी इसी तरह पढ़-लिख कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन कीजिए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के द्वारा कठिन मेहनत और सकारात्मक दिशा-निर्देश पर खुद काम की और बच्चों से काम करवाया जिसका परिणाम आज पूरे प्रखंड में उत्कृष्ट हैं, जो सराहनीय है।