जमुआ: प्रमानीकडीह का ट्रांसफार्मर जल जाने से अंधेरे में ग्रामीण, विभाग से लगाई गुहार
Last Updated on June 5, 2024 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। प्रखंड क्षेत्र के प्रानिकडीह का ट्रांसफार्मर जल जाने से पूरा गांव अंधेरे में डूबा हुआ है। ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई बाधित हो रही है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए स्वयंसेवक बदरूद्धिन अंसारी, इम्तियाज, ताहीर हुसैन, मनान आदि ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि बिजली नहीं रहने से बड़ी परेशानी हो रही है।

इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा पुनः सहायक विद्युत अभियंता जमुआ को आवेदन देकर अविलंब जांच कराते हुए ट्रांसफार्मर बदलने का अनुरोध किया गया है।