जमुआ: सब्जी बेचने आई महिला का ट्रक के चपेट में आने से ऑन स्पॉट डेथ
Last Updated on February 15, 2024 by Gopi Krishna Verma
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, प्रमुख प्रतिनिधी संजीत यादव के समझाने के बाद लोग हुए शांत
जमुआ। जमुआ थाना क्षेत्र के जमुआ चौक में गुरुवार को सड़क हादसे में 58वर्षीय महिला बिंदवा देवी की मौत हो गई।
मृतका पैदल ही चौक से गुजर रही थी। इसी क्रम में चौक से गुजर रहे एक ट्रक ने महिला को अपने चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई।
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। इधर घटना की जानकारी मिलने पर जमुआ थाना प्रभारी सह डीएसपी नीलम कुजूर और निर्वतमान थाना प्रभारी बीपीन कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया।
इस दौरान पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार मृतका बिंदवा देवी जमुआ थाना क्षेत्र के हरला गांव निवासी घनश्याम महतो की पत्नी थी। और सब्जी बेचने जमुआ चौक पहुंची थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने मृतका को टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
आक्रोशित लोगों को प्रमुख प्रतिनिधी संजीत यादव ने समझा बुझा कर शांत किया। मौके पर जमुआ अंचलाअधिकारी संजय कुमार पांडे, पुलिस इंसपेक्टर प्रमोद सिंह, हिरोडीह थाना प्रभारी धर्मेन्द्र अग्रवाल सहित कई पुलिस कर्मी मौजुद थे।