जमुआ: युवाओं ने किया छठ घाटों की सफाई
Last Updated on November 17, 2023 by Gopi Krishna Verma
जमुआ। लोकआस्था का महापर्व छठ जितना करीब आ रहा है। लोगों की सक्रियता उतनी बढ़ती दिख रही है।शुक्रवार को झारखण्डधाम क्षेत्र के विभिन्न गांवों में युवाओ ने छठ घाटों की सफाई श्रमदान कर किया।बदडीहा, लेढासेमर, रेम्बा एवं पतारडीह में छठ घाटों पर युवाओं ने खूब पसीने बहाए। पतारडीह के बारहमासा तालाब पर एक दर्जन ग्रामीणों ने युवाओं के साथ मिलकर दिन भर सफाई कार्य किया। श्रमदान करने वालों में उदय द्विवेदी, जागो मंडल, अजीत दुबे, समीर कुमार, रतन लाल, लक्ष्मण मंडल, प्रभात द्विवेदी, सूरज मंडल, सिद्धार्थ द्विवेदी, नयन द्विवेदी, प्रियेश कुमार, भगवान द्विवेदी, सौरभ द्विवेदी, प्रभात द्विवेदी, जानकी तुरी सहित कई लोगों ने घंटों पसीने बहाए। पानी के अंदर जाकर भी शैवालों एवं घांस-फूस की सफाई किया।
लेढासेमर के सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र वर्मा ने कहा कि शुक्रवार को जेसीबी लगाकर इरगा नदी छठ घाट की सफाई की गई। तारा, अन्धरकोला सहित अन्य कई जगहों पर युवाओ ने छठ घाटों की सफाई की।