कड़ी सुरक्षा के बीच सोनारडीह में शतचंडी महायज्ञ का कलशयात्रा संपन्न
Last Updated on April 9, 2024 by Gopi Krishna Verma
नवडीहा। कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को नवडीहा ओपी क्षेत्र के सोनारडीह में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। सुरक्षा के पीछे यात्रा के मार्ग में पड़ने वाले मुस्लिम गांव कदमपुरा बताया गया। हालांकि पुलिस की मुस्तैदी व लगातार गश्ती के कारण उपद्रवियों को उपद्रव करने का कोई मौका नहीं मिला।
बताते चलें कि कलशयात्रा श्री श्री 108 मां काली प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् देवी भागवत कथा के लिए निकाली गई थी। यात्रा में 525 कन्याओं व महिलाओं ने भाग लिया।
सोनारडीह के यज्ञ मंडप से कलशयात्री बेंगाबाद थाना क्षेत्र के भंवरडीह पहुंचे और वहां अवस्थित तालाब से अभिमंत्रित जल को कलशों में भरा गया। इस दौरान भक्तिगीतों से वातावरण प्रफुल्लित हो उठा था। उस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नवडीहा ओपी पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखे।
बताया कथावाचक के रुप में पंडित महेंद्र शास्त्री आदर्श जी महाराज रहेंगे। उनके कथा वाचन के बाद रामलीला का आयोजन होगा।
कलशयात्रा के दौरान ये रहे उपस्थित: कलश यात्रा के दौरान यज्ञ समिति सोनारडी/बामीटांड के अध्यक्ष नारायण यादव, सचिव घनश्याम राय, कोषाध्यक्ष बासुदेव राणा, उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, महामंत्री महेंद्र यादव, प्रधान पुजारी बसंत सिंह-गायत्री देवी पति-पत्नी, जय किशोर विश्वकर्मा, बसंती देवी समाजसेवी मनोज यादव, परमेश्वर वर्मा-सुजीत सिंह, पति-पत्नी, उमेश सिंह, अजित कुमार सिंह, सुरेश यादव, गुड्डू यादव, दिनेश यादव, संतोष राय, बैजनाथ यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।