होली पर कवि सम्मेलन का विद्याकुलम ट्युटोरियल्स द्वारा हुआ आयोजन
Last Updated on March 24, 2024 by Gopi Krishna Verma
जमुआ। रविवार को विद्याकुलम ट्यूटोरियल्स हरला रोड जमुआ में कवि सम्मेलन सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कवि प्रोफेसर महेश अमन (व्याख्याता महिला कॉलेज गिरिडीह) कवि विशाल पंडित, कवि शिव शंकर आजाद एवं कवि राजेश कुमार मृदुल ने अपने भिन्न-भिन्न रसों के कविताओं से उपस्थित सभी श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक प्रयाग यादव, भागीरथ पंडित, सफीउल्लाह एवं शिक्षिका मानस मंजरी सविता मिश्रा ने भी अपनी कला से लोगों को खूब झुमाया।
सबिता मिश्रा ने होली गीत का विशेष प्रस्तुति की वहीं सफीउलाह ने देशप्रेम से सम्बन्धित कविता प्रस्तुत किए। विद्याकुलम के संचालक मंजूषा कुमारी के सोच से आज आज जमुआ के धरती पर इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जमुआ प्रखंड़ के सरकारी, पारा और निजी शिक्षकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में हिंदू, मुस्लिम और अन्य समुदाय के शिक्षकों ने मिलकर कवि सम्मेलन और होली मिलन समारोह मनाया। इस कार्यक्रम को सफल करने में मुख्य रूप से प्राइवेट टीचर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष बैजनाथ मंडल, प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार प्रखंड सचिव मुकेश कुमार वर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव राजीव कुमार ने अहम रोल अदा किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक शिक्षिकाएं मंजू कुमारी, सुनीता कुमारी, रीता वर्मा, मनीऱ अंसारी, साजिद अंसारी पुणीचंद मंडल, भागीरथ वर्मा, राजेंद्र वर्मा, पप्पू चौधरी, राजेश कुमार, आलोक सिन्हा, सुधीर सिंह, लक्ष्मीकांत, विनोद वर्मा, खूबलाल मण्डल, सरयू वर्मा, विष्णु नारायण वर्मा, सुरेंद्र तुरी, सतीश गुप्ता आदि सैकड़ों अध्यापकों ने भाग लिया।