बिजली विभाग की लापरवाही से मजदूर की मौत, ग्रामीणों ने किया घंटों हंगामा

0

Last Updated on July 15, 2024 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। जमुआ प्रखंड़ स्थित असम रोड में दुबे नर्सिंग होम के बगल में राजेश यादव की नाली सफाई के क्रम में बिजली की करंट लगने सोमवार की सुबह एक मजदूर चरका अंसारी(33)की मौत घटनास्थल पर हो गई। वहीं दूसरा झारखंडी यादव बुरी तरह झुलस गया। जिसे प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची भेज दिया गया।

मृतक मजदूर बगल गांव काजीमघा का था। घटना की खबर मिलते ही काजीमघा से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इक्कट्ठे हो गए। कुछ उग्र युवक दुबे नर्सिंग होम में घुस गए। उनका कहना था कि करंट लगे युवक के इलाज में हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा समय पर इलाज किया जाता तो शायद बच जाता।

प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव, मुखिया अबुजर नोमानी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं शांति समिति के असगर अली, महशर इमाम, सुधीर द्विवेदी, नजमुल हक, बेलाल अंसारी, असरार, फरीद आलम, प्रमोद गुप्ता, इकबाल ने बीच बचाव कर ग्रामीणों को शांत किया और भीड़ को उग्र होने से बचाया।

मौके पर जमुआ के बीडीओ कमलेन्द्र कुमार सिन्हा, पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह, जमुआ के थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल ने मृतक मजदूर के परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया। बिजली विभाग द्वारा मृतक मजदूर के परिवार को 5 लाख रुपये बतौर मुआवजा देने की घोषणा किया।

बीडीओ ने मृतक की पत्नी को अबुआ आवास, पेंशन, राष्ट्रीय परिवार निधि से लाभ दिलाने की घोषणा घटनास्थल पर की गई। तब लाश को उठाने दिया गया। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से मजदूर की मौत हुई। कहा कि कल्याण विभाग से भी मृतक मजदूर के बच्चों को लाभ दिलाया जाएगा।

बता दें कि मृतक मजदूर को तीन पुत्र एवं एक पुत्री है।सभी नाबालिग हैं। शांति समिति के अध्यक्ष असगर अली ने कहा कि दुबे नर्सिंग होम का इस घटना से कोई लेना देना नहीं। कुछ लोग बेवजह मजमा बनाने की कोशिश किया जो बहुत ही गलत है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed