जमुआ में शराब बिक्री के नाम पर हो रही लूट
Last Updated on October 18, 2024 by Gopi Krishna Verma
जमुआ। जमुआ, चितरडीह, मिर्जागंज, कोदंम्बरी, नवडीहा, द्वारपहरी, खरगडीहा क्षेत्र की अंग्रेजी शराब दुकानों में मनमानी तरीके से शराब की बिक्री की जा रही है। अधिकांश दुकानों में निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर शराब बेची जा रही है। इसको लेकर आए दिन शराब खरीदने वाले और दुकान संचालकों के बीच नोकझोंक होती रहती है।
निर्धारित मूल्य से अधिक रेट पर शराब की बिक्री शिकायत मिलने पर हमारे संवाददाता ने कुछ शराब दुकानों में जाकर सच्चाई पता करने की कोशिश की। सबसे पहले हम मिर्जागंज देवघर मुख्य सड़क स्थित सरकारी शराब दुकान में पहुंचे। वहां शराब की हर बोतल पर निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत ग्राहकों से ली जा रही थी। अंग्रेजी शराब की नींब पर 20 रुपये, हाफ बोतल पर 40 रुपये और फूल बोतल पर 50 से 80रुपये अधिक कीमत वसूली जा रही थी। बीयर के बोतल पर 20 रुपये अधिक लिए जा रहे थे।