मुन्ताहा प्रवीण ने विद्यालय में टॉप कर बढ़ाया मान
Last Updated on April 20, 2024 by Gopi Krishna Verma
जमुआ। जमुआ प्रखंड़ क्षेत्र के उत्क्रमित हाई स्कूल चकमंजो की छात्रा मुन्ताहा प्रवीण ने अपने स्कूल में प्रथम स्थान लगाकर स्कूल तथा परिवार का नाम रौशन किया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम चकमंजो के मनव्वर की पुत्री मुन्ताहा प्रवीण ने मैट्रिक परीक्षा में 447 (89.2%) अंक प्राप्त कर अपने पूरे परिवार और पूरे गांव का नाम रौशन की है। पूरे विद्यालय की तरफ से कुल 267 बच्चों ने मैट्रिक परीक्षा दी थी। उसमें मुन्ताहा प्रवीण सबसे अधिक अंक लाई।
उसी गांव की सोनम सिंह, पिता पप्पू सिंह 441 अंक लाकर दूसरे स्थान पर रही। खुशबु प्रवीण, पिता इस्लाम अंसारी 426 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही।
उपरोक्त बच्चे एवं बच्चियों को खरगडीहा के पूर्व मुखिया चिना खाना, पूर्व पंसस जुल्फिकार अली, सहित स्कूल के शिक्षकों ने उनसभी बच्चों के उज्जवल भविष्य का कामना किया।