जमुआ में माय छोटा प्ले स्कूल का हुआ उद्घाटन
Last Updated on June 19, 2024 by Gopi Krishna Verma
जमुआ। प्रखंड अंतर्गत जमुआ पंच मंदिर तालाब के समीप माय छोटा स्कूल (प्ले स्कूल) का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जमुआ प्रखंड शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी छोटेलाल साहू एवं विशिष्ट अतिथि पेंटर त्रिभुवन के द्वारा विधिवत फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर इसका उद्घाटन किया।
जमुआ प्रखंड शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी छोटेलाल साहू ने कहा कि यह प्ले स्कूल खुलने से यहां के बच्चों को खेल खेल मे सीखने का मौका मिलेगा। विद्यालय में आधुनिक तरीके से सिखने-सिखाने के वस्तुएं उपलब्ध है। नर्सरी के बच्चों को पढ़ाना सामान्य शिक्षा से जटिल होता है; इसलिए ऐसे विद्यालय की आवश्यकता जमुआ मे थी जिसको माय छोटा स्कूल ने पूरा किया।
स्कूल की डायरेक्टर मंजूषा कुमारी ने कहा कि यह स्कूल में नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी तक की पढ़ाई होगी। यहां के बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी सिखाएं जाएंगे। विद्यालय में स्मार्ट क्लास की सुविधा भी उपलब्ध है जिससे बच्चे नये नये कॉन्सेप्ट सीखेंगे और बच्चे का एक मजबूत आधार का निर्माण हो सकेगा।
मौके पर विशिष्ट अतिथि पेंटर त्रिभुवन, कृष्णा चौरसिया, सीताराम चंद्रवंशी, नितेश चौरसिया, दिवस कुमार, संजना, राखी, स्वेता एवं अन्य लोग शामिल थे।