नवडीहा: संकुल संगठन का मना वार्षिकोत्सव

0

Last Updated on September 27, 2024 by Gopi Krishna Verma

नवडीहा। शुक्रवार को नवडीहा आजीविका महिला संकुल संगठन स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया।

वार्षिक आमसभा में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (बीओडी) के सदस्य, शेयरधारक, कैडर, सीसी,बीएपी, सीएलएफ मेमर, सीएलएफ ए, एमआइएस ए, ओएसएफ ए एवं जीसीआरपी के सभी केडर उपस्थित थे।

इस बैठक सहकारी समिति के भविष्य की कार्य योजनाओं और वर्तमान वित्तीय स्थिति की समीक्षा की गयी, जिसमें समिति की आगे की दिशा और कार्ययोजना तय की गई।

आमसभा में इन प्रमुख बिंदुओं पर की गई चर्चा और लिए निर्णय : आमसभा में बैठक की शुरुआत पिछली आमसभा में लिए गए निर्णयों की समीक्षा से हुई। इसमें यह देखा गया कि पिछले वर्ष की योजनाओं का क्रियान्वयन कैसा रहा और किन-किन मुद्दों पर अभी भी ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके तहत उठाए गए हर कदम की प्रभावशीलता और इससे मिलने वाले परिणामों पर गहन चर्चा की गई। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लेखा-जोखा का विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया गया। भविष्य की कार्ययोजनाओं पर विचार करते हुए, समिति ने आगामी वित्तीय वर्ष में अपनी प्राथमिकताओं और लक्ष्यों को निर्धारित किया। इसमें आय को बढ़ाने के नए स्रोतों की खोज, सभी दीदी को तीन से अधिक आजीविका से जोड़ना, महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम और अधिक से अधिक महिलाओं को रोजगार दिलाना। दीदी मिलकर संतुलित रूप से तिरंगा भोजन करना। समुह से जुड़े कुछ दीदी ने आजीविका तथा जेंडर पर केस स्टडी के रूप में विस्तार पूर्ण बताइए। नए अंशधारकों को समिति में शामिल करने के प्रस्ताव पर भी विचार किया गया।

मौके पर पूर्व मुखिया ओमप्रप्रकाश महतो, बीएपी संतोष राय, सीसी सुशीला हेमरोम, अंकित कुमार वर्मा, संकुल मैनेजर शैलेश कुमार, गिरीश कुमार वर्मा, सोनीलता देवी, संगीता देवी, रखी कुमारी मौजूद थे। बैठक का समापन संकुल के बीएपी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ वर्षगांठ का समापन किया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *