नवडीहा ओपी: सेवानिवृत्त चौकीदार को दी गई भावभीनी विदाई
Last Updated on August 16, 2024 by Gopi Krishna Verma

नवडीहा। स्वतंत्रता दिवस के शुभ संध्या पर नवडीहा ओपी परिसर में एक समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त चौकीदार गांगो दुसाध को भावभीनी विदाई दी गई। माला, अंग वस्त्र व उपहार सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया।

ओपी प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि चौकीदार गांगो थाना में लंबे समय तक सेवा दी है। वे मृदुभाषी व मिलनसार व्यक्ति हैं। कहा कि चौकीदारों को ग्रामीण पुलिस कहा जाता है; इसलिए ग्रामीण स्तर पर सबसे पहले पुलिस की भूमिका में चौकीदार ही होते हैं जिससे हर तरह की सूचना प्राप्त होती है। ओपी प्रभारी ने कहा कि नौकरी पेशा में सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया है, जिससे प्रत्येक सरकारी सेवक को गुजारना पड़ता है।

मौके पर चौकीदार गांगो ने कहा कि अपने कार्यकाल में थाना परिवार व आम लोगों का अपार स्नेह मिला है। ईमानदारी पूर्वक अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया। मौक पर एसआइ राजकिशोर पाल, एएसआइ सत्येन्द्र शर्मा, अजीत कुमार, चौकीदार बैजनाथ महतो, चौकीदार दशरथ प्रसाद वर्मा, सुधीर सिंह एवं ग्रामीण त्रिभुवन सिंह, कारु राणा आदि उपस्थित थे।