नवडीहा पुलिस ने अंग्रेजी शराब से भरे वैन को किया जब्त
Last Updated on November 24, 2023 by Gopi Krishna Verma
528 बोतल मेकडॉल के हाफ बरामद, एक को भेजा जेल
सियाटांड़। गुरुवार अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर नवडीहा ओपी पुलिस ने अवैध शराब मामले में एक बड़ी सफलता पाई है। पुलिस बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग में बघैडीह चेकपोस्ट पर अवैध अंग्रेजी शराब लदे एक मालवाहक पिकअप वैन को जब्त किया है। जिसमें अंग्रेजी शराब मेकडॉल हाफ के 528 बोतलें लोड़ थी। अपराधियों द्वारा वाहन में लोहे का बाक्स बनाकर उसके अंदर शराब को रखकर और उपर से पुनः लोहे का चादर रखकर शराब का अवैध ढुलाई की जा रही थी। अवैध शराब झारखंड से बिहार ले जाई जा रही थी।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सफेद पिकअप मालवाहक वैन से शराब माफिया शराब लेकर जा रहे हैं। पुलिस को सड़क पर वाहन जांच करते देख मौके से एक अपराधी भाग खड़े हुए। वहीं एक पकड़ा गया। पकड़े गए अपराधी भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के तिलकडीह निवासी एतवारी मंडल के 26 वर्षीय पुत्र संजीत मंडल है जिसे जेल भेज दिया गया है। वहीं फरार एक अन्य अपराधी देवरी थाना क्षेत्र के खरियोडीह निवासी खलील अंसारी के पुत्र सद्दाम हुसैन है।
गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब बरामद मामले को लेकर बने टीम में स्वयं ओपी प्रभारी पुअनि राधेश्याम पांडेय, सअनि रघुवंश नारायण सिंह, सशस्त्र बल हवलदार निर्मल प्रसाद मेहता, हवलदार गुलाब सरवर खां, आरक्षी 922 संजय कुमार सिंह, आरक्षी 818 कमलेश कुमार सिंह शामिल थे।