नीट उत्तीर्ण छात्र सुरज को नवडीहा के शिक्षकों ने किया सम्मानित
Last Updated on August 31, 2024 by Gopi Krishna Verma
नवडीहा। शनिवार को क्षेत्र के प्लस टू नवडीहा उच्च विद्यालय नवडीहा में वर्ष-2023 में विज्ञान संकाय से उत्तीर्ण छात्र सुरज पासवान को सम्मानित किया गया। उनको यह सम्मान नीट-2024 उत्तीर्ण करने पर मिला है। उनका आगे की मेडिकल पढ़ाई पीएमसीएच धनबाद वर्तमान में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज में होगी। जहां वे एमबीबीएस की डिग्री हासिल करेंगे।
बताते चलें कि इंटर विज्ञान में उन्होंने अपने स्कूल में पांचवां स्थान प्राप्त किया था। छात्र के वर्तमान उपलब्धि पर शिक्षकों ने गर्व जताते हुए उन्हें सम्मानित किया है।
मौके पर विद्यालय शिक्षक आनंद शर्मा, नुनूलाल दास, बलवंत सिंह, अर्णब कश्यप, मुकेश प्रसाद वियोगी, पप्पू कुमार वर्मा, अजीत वर्मा, इजहार अंसारी, वीरेंद्र वर्मा, दीपक पांडेय, नंदकिशोर चौधरी, सविता कुमारी, निर्मल राहा, विकास यादव आदि थे।