हज एवं उमरा में जाने वाले जायरीनों (यात्रियों) के लिए अल जमजम टूर एवं ट्रेवल्स के कार्यालय का हुआ उद्घाटन
Last Updated on December 22, 2024 by Gopi Krishna Verma
जमुआ। रविवार को जमुआ प्रखंड के अंसारी चौक तेतरयामों में हज उमरा हेतु अल ज़मज़म टूर एवं ट्रेवेल्स ग्रुप के कार्यालय का उद्घाटन फीता काट कर किया गया। इस बाबत ऊक्त कार्यालय के संचालक सैय्यद इमामुद्दीन रज़वी,मौलाना सगी़र अहमद रज़वी एवं मो,सलमान रज़ा मरकज़ी ने बताया कि हमारे यहां से हज एवं उमरा के जायरीनो (यात्री) को सस्ते किराए में भेजा जाता है।कहा कि मेरे यहां से जो भी जायरीन मक्का एवं मदीना जातें हैं उसके लिए इंडिया से ही टूर गाइड के रूप में मेरे संस्था के लोग जातें हैं और सभी जायरीन को अच्छे से मक्का एवं मदीना में सभी तरह के अरकान को पूरा करवा कर इंडिया लातें हैं।कहा कि मेरे टूर में सभी स्तर के लोगों को ध्यान में रखते हुवे केराया फिक्स किया गया है,कहा कि फिलहाल मेरे टूर में तीन कैटेगरी बनाया गया है।
मौके पर फारूक अंसारी, रसूलजान अंसारी, जुमराती मियां, राजा बाबू, दीवाना, साबिर, मंजूर मियां, हलीम अंसारी अल्पसंख्यक जिला महा सचिव सद्दाम अंसारी, समाज सेवी अख्तर अंसारी, रजाक अंसारी, सलीम उद्दीन, समसुद्दीन मियां, सुलेमान मियां सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।