आचार संहिता लगते ही चुनाव तैयारी में लगे पदाधिकारी
Last Updated on March 16, 2024 by Gopi Krishna Verma
जमुआ। पदाधिकाकियों ने कलस्टर का किया निरीक्षणआदर्श आचार संहिता लगने के साथ ही पदाधिकारी लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग गए हैं।
जमुआ प्रखंड़ के हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रेम्बा में स्थित कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण करने शनिवार अंचलाधिकारी संजय कुमार पांडेय तथा स्थानीय हिरोड़ीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल पहुंचे।
पदाधिकारी ने विद्यालय भवन में सुरक्षा एवं सुविधा की दृष्टिकोण से शौचालय, बिजली, पानी, चारदीवारी आदि का निरीक्षण किया। पदाधिकारियों ने बताया कि थोड़ी बहुत समस्याएं समय रहते ही दूर कर ली जाएगी।