जेबीकेएसएस की बैठक में पंचायत कमिटी का गठन

0

Last Updated on February 18, 2024 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। रविवार को लंगटा बाबा धर्मशाला खरगडीहा में झारखंड़ी भाषा खतियान संघर्ष समिति(JBKSS) का जमुआ विधानसभा स्तर का बैठक किया गया।

जिसकी अध्यक्षता उपेन्द्र साव तथा संचालन जीतेन्द्र सिंह ने किया। बैठक में केन्द्रीय उपाध्यक्ष सह कोडरमा लोकसभा के भावी प्रत्यासी मनोज यादव, कोडरमा लोकसभा प्रभारी राजदेश रतन, जमुआ पर्यवेक्षक यमुना मण्डल तथा सह प्रभारी आकाश विश्वकर्मा उपस्थित रहें।

बैठक में पंचायत कमिटी के गठन के लिए जमुआ तथा देवरी के लिए कोर कमिटी का गठन किया गया। जमुआ कोर कमिटी में रविंद्र वर्मा, आशीष कुमार, दीपक महतो, शैलेश सिंह, मनीष भदानी, प्रमोद यादव, सुमित सिंह, अनूप चौधरी, दिवस कुमार, मनीष कुमार साव, इरशाद अंसारी, ओमप्रकाश कुमार, गांगो राय, नन्दन मोदी, संदीप रजक, विकास साव, लालू यादव तथा देवरी कोर कमिटी में लालमणी सिंह, उपेन्द्र साव, अंशु कुमार राय, मुकेश यादव, गोल्डी कुमार, दिगम्बर यादव, मदनलाल तुरी दिलीप वर्मा का चुनाव किया गया।

बैठक में रोहित दास ने कहा कि आसन्न लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूरे विधानसभा में पंचायत कमिटी का मजबूती से गठन किया जाएगा।

बैठक में सुरेंद्र यादव, ताज अंसारी, पंकज पंडित, बिनोद कुमार, पिकेंद्र कुमार, मंटू यादव, प्रदीप यादव, राजकुमार दास, गिरधारी दास, राज शेखर दुबे, हेमलाल दास, सन्दीप रजक, सुधीर रजक, परवेज अंसारी, उपेन्द्र सिंह, बलराम सिंह, रामप्रसाद हेम्ब्रम, सूरज यादव, बिजय कुमार, आनंद वर्मा, गोविन्द दास, योगेंद्र रविदास आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *