रेम्बा के नमन इंटरनेशनल में अभिभावकों ने किया छात्रावास का उद्घाटन
Last Updated on April 2, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। ज़िले के जमुआ अंतर्गत नमन इंटरनेशनल स्कूल रेम्बा में छात्रावास सुविधा का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय में अध्यननरत बच्चों के अभिभावक अनिल पंडा, देवनंदन वर्मा, अजय विश्वकर्मा, रामदेव वर्मा, विकास वर्मा, निदेशक दिनदयाल प्रसाद एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से पूजन एवं फीता काट कर उद्घाटान किया गया।
अभिभावक अनिल पंडा ने कहा की विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की प्रतिभा से काफी प्रभावित हैं। शिक्षा के साथ-साथ शैक्षणिक भ्रमण वाकई बच्चों के शैक्षणिक विकास को बढ़ाती है।
देवनाथ वर्मा ने कहा की इस ग्रामीण इलाके में नमन इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान दे रही है। यह विद्यालय ग्रामीण इलाके के बच्चों लिए वरदान है।
अजय विश्वकर्मा ने कहा की विद्यालय में अध्ययनरत बच्चें काफी प्रतिभावान है और बेहद ही मेधावी हैं। यहां के प्रतिभावान शिक्षक की मेहनत बच्चों के व्यक्तिव विकास हेतु कृतसंकल्पित हैं। विकास वर्मा ने कहा की अब यहां हॉस्टल सुविधा उपलब्ध हो जाने से दूर सुदूर के बच्चे भी बेहतर शैक्षणिक माहौल में शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
मौके पर निदेशक दीनदयाल प्रसाद ने बताया की विधालय में उत्कृष्ट गुणवतापूर्ण शिक्षा के साथ- साथ अत्याधुनिक सुविधा युक्त छात्रावास प्रदान करना हमारा लक्ष्य है। छात्रावास में बच्चों के बेहतर शैक्षणिक माहौल, सुरक्षा व्यवस्था, बेहतरीन हाइजिन भोजन एवं अन्य जरूरी संसाधन प्रदान की जाएगी ताकि बच्चों को किसी भी प्रकार की कठिनाईयों का सामना ना करना पड़े।
इस दौरान विद्यालय के निदेशक दीनदयाल प्रसाद, प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार, कॉ-आर्डिनेटर संदीप कुमार वर्मा, शिक्षक राजकुमार, अंकित कुमार, सुजाता कुमारी, कंचन कुमारी एवं अन्य उपस्तिथ रहे।