रामनवमी को लेकर जमुआ थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्र
Last Updated on April 12, 2024 by Gopi Krishna Verma
जमुआ। प्रखंड़ मुख्यालय क्षेत्र में होने वाले रामनवमी त्योहार को लेकर शुक्रवार को जमुआ थाना परिसर में अंचलाधिकारी संजय पांडेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित जमुआ थाना प्रभारी मनीकात कुमार ने शांति समिति के सदस्य सहित पंचायत प्रतिनिधि, जिला परिषद प्रतिनिधि को सम्बोधित करते हुए कहा कि सदियों से चले आ रहे भाई चारे को बरकरार रखना सामाजिक दायित्व है। इसे दोनों समुदायों के लोगों द्वारा बखूबी निभाया जा रहा है पर कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा बिगाड़ने का प्रयास किया जाता है। ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करने की आवश्कता है। साथ ही कहा कि रामनवमी झांकी का पूर्व रूट चार्ट में कोई भी समिति बदलाव ना करें। अगर किसी के द्वारा किया जाता है तो इसका जिम्मेवार उस समिति पर जायेगा। किसी भी प्रकार का रूट चार्ट में छेड़-छाड़ ना करें।
साथ ही जमुआ पुलिस अंचलनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार से सामाजिक उपद्रव फैलाने वाले कि सूचना मिलते ही; तुरंत उन्हें जानकारी दें। प्रशासन किसी भी कीमत पर उपद्रवियों को बक्सने नहीं जाएगी।
शांति सौहार्द पूर्ण तरीके से रामनवमी त्योहार सम्पन्न करने के लिए कटिबद्ध है।
बैठक के दौरान जमुआ उपप्रमुख रबुल हसन रब्बानी, बीससुत्री अध्यक्ष जुनैद आलम, पुर्व उपप्रमुख चन्द्रशेखर राय, जिला परिषद सदस्य संजय हाजरा, मनउर हसन बंटी, महशर ईमाम, दिंगबर दिवाकर, त्रिभुवन यादव, सचिदानंद राय, अजित कुमार, वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी सुधीर सिन्हा, सुखदेव प्रसाद यादव, उमेश यादव, मनोज हाजरा, सरताज परवेज, असगर अली, पसंस अब्दुल गफुर अंसारी, टुपलाल वर्मा, रोहित दास, जलाल अंसारी, चिना खान, केदार यादव, नरेश यादव, आलम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।