जमुआ बीडीओ की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न

0

Last Updated on September 30, 2024 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। सोमवार को दुर्गापूजा को लेकर जमुआ थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता जमुआ बीडीओ कमलेन्द्र कुमार सिन्हा ने की। बैठक में जमुआ थाना क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष और सदस्य के अलावे पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बैठक को जमुआ बीडीओ कमलेन्द्र कुमार सिन्हा, जमुआ बीस सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम, जिप सदस्य संजय हाजरा, विद्युत विभाग के कनीय अभियंता राहुल विश्वकर्मा, थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने विधि व्यवस्था को लेकर सलाह दिया। साथ ही कहा कि पूजा में सभी का सहयोग अपेक्षित है। कहा कहीं भी अप्रिय घटनाओं की सूचना पुलिस को तुरंत दें। जमुआ थाना में विधि व्यवस्था को लेकर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था है। बावजूद सभी समिति के नवयुवकों का ड्रेस कोड और कार्ड आवश्यक है। बैठक में पूजा में शराब पर प्रतिबंध की बात, क्षेत्र में बिजली तार को दुरुस्त करने का जिक्र किया गया। जमुआ चौक पर पुलिस व्यवस्था, गांधी मैदान में जमा पानी का निकासी पर विशेष चर्चा और निराकरण के लिए बात की गई।

बैठक में जमुआ के पूर्व उप प्रमुख परशुराम राय, भाकपा माले के असगर अली, सदानंद साव, खरगडीहा मुखिया पप्पू साव, अशोक साव, राजेन्द्र राय, ऋषि पांडेय, रंजीत साव, अमरेंद्र कुमार, सहदेव महतो सहित कई लोग शामिल थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *