दो समुदायों के बीच अखाड़े को लेकर चल रहे विवाद का सुलहपूर्ण समाधान
Last Updated on July 15, 2024 by Gopi Krishna Verma
जमुआ। थाना क्षेत्र के कोलिखा में वर्षों से दो समुदायों के बीच अखाड़ा स्थल को लेकर चल रहे विवाद का निष्पादन प्रशिक्षु डीएसपी कैलाश प्रसाद महतो की अगुवाई में प्रखंड़ शांति समिति द्वारा थाना प्रभारी जमुआ मणिकांत कुमार की पहल पर सोमवार को कर दिया गया।
बैठक में कोलिखा गांव के दोनों पक्षों के प्रमुख लोग थे। प्रखंड शांति समिति के द्वारा दोनों पक्षों को नसीहत दिया गया कि मिलकर रहें और आपसी भाईचारा कायम रखें।कहा गया कि लड़ाई व झगड़े किसी समस्या का समाधान नहीं। तय हुआ कि न तो अखाड़े का आयोजन करने से कोई रोकेंगे और न ही महावीरी झंडे को। दोनो समुदाय के लोग एक दूसरे के त्योहार में सहयोग करेंगे। कहा गया कि एक दूसरे के धर्म का सम्मान करना मानव मात्र का फर्ज है।
प्रशिक्षु डीएसपी कैलाश प्रसाद ने कहा कि कानून हाथ में लेने वाले को बख्शेंगे नहीं। कहा कि शांति एवं भाई चारा बनाये रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जो भी कानून की अवज्ञा करेंगे, उनसे सख्ती से पेश आऐंगे।
बैठक में दोनों पक्षों के दो-दो सदस्यों को लेकर एक समन्वय समिति बनाई गई, जिसकी देख-रेख और अगुवाई में मोहर्रम का जुलूस, रामनवमी के जुलूस एवं सरस्वती प्रतिमा विसर्जन कार्य होगा।
बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, प्रखंड़ शांति समिति के अध्यक्ष असगर अली, सचिव सुधीर द्विवेदी, वरिष्ठ सदस्य अजीत राय, इकबाल, जरीडीह के पंसस लक्ष्मी सिंह, ग्रामीण आशीष सिंह, अशोक शर्मा, विजय सिंह, हाकिम अंसारी, आज़ाद अंसारी, गोवर्द्धन सिंह, रंजो मियां, इस्लाम अंसारी, जाकिर मियां और शकूर मियां थे।