हर घर जल नल में गड़बड़ी पर गुस्से में जनप्रतिनिधि
Last Updated on November 16, 2023 by Gopi Krishna Verma
मुखिया की अगुवाई में प्रमुख प्रतिनिधि व उप प्रमुख ने किया योजना का निरीक्षण
जमुआ। जमुआ प्रखंड़ के झारखण्डधाम के समीपवर्ती गांव गादी, भैयाडीह सलैया एवं कोडाडीह में प्रधानमंत्री हर घर जल नल योजना से निर्माणाधीन वाटर टावर, नल एवं उसमें लगने वाली सामग्रियों की जांच की गई। पंचायत प्रतिनिधियों ने जांच में छड़ सीमेंट की क्वालिटी में कमी देखी। इतना ही नहीं गड्ढे कम गहरे पाए गए।भैयाडीह में जल नल चालू दिखलाया गया। लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने दिखलाया की एक भी घर में लगे नल से जल नहीं निकलता। भैयाडीह में बने सामुदायिक शौचालय ढाई वर्षों से बन्द है। अबतक कभी चालू नहीं हुआ जल सहिया पिंकी देवी ने बतलाया कि पानी की व्नयवस्था नहीं होने के कारण शौचालय बंद है। ग्रामीण शीबु मण्डल, मोहन मण्डल, सोनू कुमार ने कहा कि पूरे पंचायत में जल नल योजना के नाम पर खाना पूरी की जा रही है।
जांच टीम में प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव, उप प्रमुख रब्बुल हसन रबानी चुंगलो के मुखिया विकास मण्डल, तारा के पंसस मनोज पण्डा, मगहाकला के पंसस बेलाल, सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश मण्डल, पूरन यादव, कांग्रेस नेता सुभाष यादव सहित कई लोग थे।
बिरनाडाबर गांव में भी बंधन मण्डल, मुकेश कुमार, खेमनी देवी ने जल नल में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए वाटर टावर को दिखलाया। प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव ने कहा जल नल योजना में भारी गड़बड़ी उजागर हुई है। संवेदक के विरुद्ध वे गिरिडीह के डीसी के अलावे झारखण्ड के मुख्य सचिव को लिखेंगे।
स्थानीय मुखिया विकास मण्डल ने कहा कि जल नल योजना में व्गयाप्त गड़बड़ियां उजागर होनी चाहिए एवं दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए।
उप प्रमुख रब्बुल हसन ने कहा कि बाहरी संवेदक सिर्फ लूटने की मंशा से काम लेते हैं। कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं किये गए तो संवेदक पर कार्रवाई करने में देर नही लगेगी।