रेड: टाटा गोल्ड वैन में ले जा रहे 382 बोतल अंग्रेजी शराब पुलिस ने की जब्त, चालक फरार

0

Last Updated on August 6, 2024 by Gopi Krishna Verma

बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग पर सियाटांड में जमुआ व नवडीहा पुलिस ने की कारवाई

जमुआ। मंगलवार को वरीय पुलिस पदाधिकारियों के दिशा-निर्देश पर राज्यभर में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खोरीमहुआ के विशेष दिशा-निर्देशन एवं प्राप्त सूचना के आधार पर नवडीहा ओपी एवं जमुआ थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान व घेराबंदी कर अवैध अंग्रेजी शराब लदे एक मालवाहक वाहन को पकड़ा। पुलिस ने यह कारवाई बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग पर सियाटांड में की। उक्त जानकारी जमुआ पुलिस ने जमुआ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।

डाला के नीचे ड्रोवनुमा लोहे के बक्से में रखा था शराब

बताया मालवाहक टाटा गोल्ड वैन में 382 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब लोड था। जिसे डाला के नीचे ड्रोवनुमा लोहे के बक्से में रखा गया था। पुलिस के अनुसार उनलोगों ने मंगलवार सुबह करीब 4 बजे नवडीहा ओपी क्षेत्र के बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग पर सियाटांड से क्रीम रंग का एक टाटा गोल्ड मालवाहक वैन को पकड़ा गया। जिसकी तलाशी लिए जाने पर उक्त वाहन में गाड़ी के डाला के नीचे छिपाकर ड्रोवनुमा लोहे का एक बक्सा बना हुआ पाया गया। जिसकी गहनतापूर्वक तलाशी लेने पर रॉयल चैलेंजर 375एमएल की 158 बोतल एवं इम्पिरियल ब्लू 375 एममएल का 224 बोतल, कुल 382 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया।

जमुआ थाना में कांड दर्ज कर की जा रही अग्रतर कारवाई

छापेमारी के क्रम में अंधेरे का फायदा उठाकर चालक भागने में सफल रहा। टाटा गोल्ड मालवाहक वाहन जेएच 11एएम 9251 एवं उसपर लोड कुल 382 बोतल अवैध शराब को विधिवत जब्त किया गया है। इस संबंध में जमुआ थाना कांड संख्या-166/24 अंकित कर अग्रिम कारवाई की जा रही है।

कौन-कौन थे छापेमारी टीम में: छापेमारी टीम में जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, नवडीहा ओपी प्रभारी दीपक कुमार, सअनि सत्येंद्र शर्मा, आरक्षी 747 संतोष कुमार व आ.818 कमलेश कुमार सिंह उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *