सखैयबाद के ग्रामीणों ने लगाया रास्ता बंद करने का आरोप, डीसी, एसडीएम व बीडीओ को दिया आवेदन
Last Updated on August 17, 2024 by Gopi Krishna Verma
जमुआ। थाना क्षेत्र के सखैयबाद टोला डोंगोडीह के ग्रामीणों ने रास्ता बंद करने के आरोप में उपायुक्त, एसडीएम खोरीमहुआ, बीडीओ जमुआ, स्थानीय नावाडीह पंचायत के पंचायत समिति सदस्य और मुखिया को आवेदन देकर न्याय की मांग की है।
दिए आवेदन के अनुसार सखैयबाद टोला डोंगोडीह, उपरटोला के लोगों का मुख्य मार्ग से मिलाने वाली रास्ता को गांव के ही बासुदेव वर्मा, पिता स्व. गोपी महतो ग्राम बरोटांड थाना जमुआ गिरिडीह के निवासी ने काटकर आने-जाने वाली रास्ता को पूर्ण रूप से बंद कर दिया है जबकी पूर्व में उक्त रास्ता में मिट्टी मोरम का काम हो चुका है।
रास्ता में एक पुलीया का निर्माण हो गया है; लेकिन बासुदेव वर्मा ने मनमानी तरीके से इस रास्ता को J.C.B से काटकर करीब 400-500 परिवारों के लोगों का आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया है। रास्ता के अगल-बगल के परती जमीन पर ट्रेंच (गढ़ा) J.C.B से करवा दिया जिससे सभी लोगों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद हो गया है।
आवेदन में कहा है कि उस टोला के ग्रामीणों का मुख्य आने-जाने का एक मात्र रास्ता है और उक्त रास्ता पुर्वजों से ही चला आ रहा है।
ग्रामीण इतवारी प्रसाद वर्मा, चंदन वर्मा, बासुदेव वर्मा, प्रकाश वर्मा, कल्पना कुमारी, कविता कुमारी, मुरली वर्मा, लक्ष्मण वर्मा, रामलखन वर्मा, कैलास वर्मा सहित कई लोगों ने मामले की जांच-पड़ताल कर उक्त रास्ता को चालु करवाने की मांग की है।