रैली व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्कूली छात्राओं ने वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों से कराया अवगत
Last Updated on February 3, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। जमुआ के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय शहरपुरा के छात्र-छात्राओं द्वारा शुक्रवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली विद्यालय से चलकर सियाटांड़ चौक तक पहूंची। इस दौरान बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग पर चल रहे वाहन चालकों को बच्चों ने ट्रैफिक नियमों व सुरक्षा से बचने के तरीके बताए। लोगों को ट्रैफिक नियमों को लेकर संवेदनशील बनाने के लिए बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक भी सियाटांड़ चौक पर किया गया। रैली के दरमियान बच्चों के हाथों से सड़क सुरक्षा से संबंधित स्लोगन की तख्तियां भी थी।
इस दौरान नुक्कड़ नाटक में रुपेश कुमार शराबी की भूमिका में; सपना व रिद्धि डॉक्टर की भूमिका में; लक्ष्मी श्री और मुस्कान उसके घर परिवार की भूमिका में; नज़र आए।
मौके पर छात्राओं में शीला कुमारी, शिवानी कुमारी, गंगा कुमारी, मुस्कान कुमारी, छोटी कुमारी, अंजली कुमारी, नेहा कुमारी, आशा कुमारी तथा शिक्षकों में अनिल कुमार, पवन कुमार वर्मा, मनोज कुमार यादव, नेतलाल यादव, अमित कुमार त्रिपाठी उपस्थित थे।