नोडल पैक्स से बीज वितरण शुरु नहीं, किसान परेशान
Last Updated on June 7, 2024 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। खरीफ मौसम शुरू हो गया। अबतक बीज उपलब्ध नहीं। बीज के लिए कृषक परेशान है। धरती तप रही है। जून में ही बीज बोए जाने हैं।
कृषक बाजारों से नकली बीज भारी कीमत देंकर बीज बाजार से खरीदते है। परचून की दुकान में धान के बीज बिकने लगते हैं। कई दुकानें खुल जाती है सिर्फ धान बीज वितरण के लिए। अवैध बीज दुकानों एवं कागजी खाना पूरी कर बीज को बाजारों में खपाने वाले पैक्सों पर कार्रवाई नहीं की जाती है।

इस बाबत प्रखंड़ कृषि पदाधिकारी अनिल गोस्वामी ने कहा बीज जैसे ही प्रखंड़ या पैक्सों में प्राप्त होगा वितरण शुरू कर दिया जाएगा।

इस बाबत प्रखंड़ बीस सूत्री सदस्य सच्चिदानन्द सिंह ने कहा कि मूंग का बीज कहां गया। कहा कि 90 प्रतिशत अनुदानित मूल्य पर मिलने वाले गेहूं को 2022 में चुंगलो पैक्स द्वारा क्या किया गया? इसकी जांच होनी चाहिए।