जमुआ प्रखंड़ के लताकी ग्राम के शाकिब हुसैन ने नीट परीक्षा में पाई सफलता
Last Updated on June 8, 2024 by Gopi Krishna Verma
जमुआ। प्रखंड अंतर्गत लताकी के शाकिब हुसैन ने नीट परीक्षा में सफलता पाकर क्षेत्र का मान रौशन किया है। उन्हें 667 अंक प्राप्त हुआ है।
जानकारी के अनुसार शाकिब हुसैन सेवानिवृत्त शिक्षक यूसुफ का पुत्र है। पिता यूसुफ ने बताया कि शाकिब बच्चे से ही पढ़ने में काफी तेज था कहा कि वह हाई स्कूल तक कि शिक्षा लंगटा बाबा स्कूल मिर्जागंज से किया है। इसके पश्चात बेहतर शिक्षा के लिए धनबाद चले गए जहां रह कर उन्होंने नीट परीक्षा में सफल हुए। कहा कि शाकिब अपने क्लास में हमेसा प्रथम के साथ-साथ स्कूल टॉप भी रहा है।
मौके पर छात्र शाकिब ने अपनी सफलता का श्रय अपने माता एवं पिता को दिया है। कहा कि वे आगे बढ़ कर एक अच्छे चिकत्सक बन कर लोगों की सेवा करेंगे।शाकिब के इस सफलता पर उनके माता-पिता के अलावे महबूब शेख, नवाब मिर्ज़ा, सेराज मिर्ज़ा, सहित दर्जनों लोगों ने बधाई दी है।