स्वयं सेवक संघ ने पुनः कार्य पर लौटने को लेकर बिडियो को सौंपा ज्ञापन
Last Updated on March 16, 2024 by Gopi Krishna Verma
जमुआ। प्रखंड़ अंतर्गत पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष शाहनवाज आलम के नेतृत्व में शनिवार को जमुआ बिडियो कमलेंद्र सिंहा को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि पूरे राज्य के पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक अपने विभिन्न मांगों को लेकर विगत 253 दिनों से हजारों की संख्या में राजभवन रांची के समीप अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे थे। जिसके आलोक में कैबिनेट की बैठक में सरकार द्वारा उनके विभिन्न मांग को पूरा करते हुए पूरे राज्य के लगभग 17000 स्वयं सेवकों का नाम बदलकर पंचायत सहायक कर दिया गया एवं उनका मासिक मानदेय के रूप में प्रत्येक महीने पच्चीस सौ रुपये देने की बात कही गई। जिसके बाद इस संबंध में जमुआ के पंचायत सहायकों ने बिडियो कमलेद्र सिंहा से मिलकर उनके समक्ष खुशी का इजहार करते हुए मिठाई खिलाया एवं ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि हम लोग अपने कार्य पर लौट चुके हैं।
पंचायत सहायक के सदस्यों से सरकार की योजनाओं में काम लगाया जाए और उनकी सेवा ली जाए।
मौके पर पंचायत सहायक के सदस्य मनीष भदानी, विकास साव, शिव शंकर राम, धनंजय कुमार, चंदन सिंहा, कंचन देवी, संगीता देवी, आरती देवी, उर्मिला कुमारी, उमेश राणा, सिकंदर यादव, कैलाश यादव, आज़ाद साव, मुबारक हुसैन, बदरुद्दीन अंसारी सहित कई स्वयंसेवक मौजूद थे।