पंचायत समिति की बैठक में छाया रहा अबुआ आवास एवं जल-नल का मामला

0

Last Updated on February 28, 2024 by Gopi Krishna Verma

एक दर्जन से अधिक विभागों के अधिकारी रहे नदारद

जमुआ। पंचायत समिति की बैठक प्रखंड़ सभागार में बुधवार को जमुआ प्रमुख मिष्टु देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। पंचायत समिति की बैठक से गायब रहे। कई विभागों के पदाधिकारी से नाराज प्रखंड़ प्रमुख ने खेद व्यक्त किया। कहा इनके खिलाफ पंचायती राज विभाग झारखंड़ सरकार को लिखित शिकायत करेंगे। बैठक में बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, रेंजर, मत्स्य, उद्यान, पेयजल स्वच्छता, बिजली, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर प्रमुख गुस्से में दिखी।

उन्होंने कहा कि अब ऐसा नहीं चलेगा, सुधरें लोग नहीं तो सुधार दिए जाएंगे। बैठक से अनुपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मियों का एक-एक दिन का वेतन काटने का प्रस्ताव पारित किया गया। बिजली विभाग द्वारा ग्रामीणों पर अवैध बिजली कनेक्शन के नाम पर प्राथमिकी करने पर सदस्यो ने एतराज जताया।

कहा कि एक बार नोटिस देने के बाद भी यदि नहीं माने तब ही केस किया जाना चाहिए। बैठक में अबुआ आवास, जल नल, मनरेगा, 15वीं वित्त के कार्यों पर सदस्यो ने सवाल खड़े किए।

धुरगडगी के पंसस अशोक वर्मा ने कहा मनरेगा के बीपीओ कार्यशैली में सुधार करें। मनरेगा के कम्प्यूटर ऑपरेटर वर्षों से जमे हुए हैं। उन्हें नए पंचायतों में भेजने का प्रस्ताव पारित हुआ। प्रमुख मिष्टु देवी ने महिला डॉ. की आवश्यकता को देखते हुए जिले के सीएस से जमुआ में तत्काल महिला चिकित्सक के पदस्थापन की मांग की। जमुआ से खोरीमहुआ तक निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए गए। अबुआ आवास की सूची को पंसस की बैठक में पारित नही कराए जाने पर सदस्यो ने बीडीओ पर रोष व्यक्त किया।

सदस्यों ने कहा कि अनुमंडल से अंचल तक अच्छे अफसरों की टीम होती थी। आज जिम्मेवार अफसरों की कमी खलती है। उप प्रमुख रब्बुल हसन ने बाल विकास में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं फर्जी भौचर का मामला उठाया।

उर्मिल देवी ने 15वीं वित्त से हुए कार्य के एवं में राशि अविलंब भुगतान की मांग की। लक्ष्मण यादव ने कहा अंचल में सीओ द्वारा आवासीय व जाति प्रमाणपत्र बनाने में भी आनाकानी की जा रही है। पंसस मुंशी वर्मा, सद्दाम अंसारी, अशोक वर्मा, दिनेश साहू, सुरेश चन्द्रवंसी, कारू हजरा, आजम, गफूर, इजराइल सहित कई पंसस उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *