चरघरा से गायब लड़की चकाई के घटियारी से जमुआ पुलिस ने बरामद किया
Last Updated on June 3, 2024 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। गत माह 29 मई को जमुआ थाना के चरघरा गांव से गायब लड़की की सोमवार को जमुआ पुलिस ने जमुई जिले के ग्राम घटियारी थाना चकाई से बरामद कर लिया।
इस बाबत जमुआ थाने में लड़की की मां सरिता देवी पति मन्टू राय ने 29 मई को जमुआ थाना में दिए आवेदन में अपनी बड़ी बेटी खुशबू कुमारी पति बबन राय, ग्राम घटियारी थाना चकाई पर सोनाली कुमारी(14 )को गायब करने का आरोप लगाया।

कहा कि 27अप्रैल को चरघरा उच्च विद्यालय पढ़ने गयी वहां से उसे साजिश के तहत गायब करा दिया गया।आवेदन में सरिता देवी ने अपनी बेटी खुशबू कुमारी, शंकर राय एवं भूषण राय पर लड़की को जबरन गायब करने का आरोप लगाया। भूषण राय एवं शंकर राय दोनों सगे भाई है और ग्राम घटियारी थाना चकाई जिला जमुई बिहार के रहने वाले हैं।
पुलिस को पता चला कि लड़की को ये लोग देवघर में रखे हुए है। खुशबू कुमारी के पति बबन राय के सहयोग से पुलिस ने नाबालिग लड़की को घटियारी से बरामद कर बयान के लिए मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया। फिलवक्त लड़की को मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया है।