जमुआ पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यालय के बगल की गली कीचड़मय, सालों पर रहता है जलजमाव
Last Updated on July 4, 2024 by Gopi Krishna Verma
जमुआ। प्रखंड के मुख्य चौक से 50 मीटर जमुआ खोरीमहुआ रोड़ में पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यालय के ठीक पहले की गली नाली में तब्दील हो गया। बगल में एक निजी अस्पताल है। शांति मोहल्ला नाम रखा है उस गली के दोनों जानिब बसने वाले लोग नरक में रहने को मजबूर हैं। हालांकि आजकल कुछ कुछ अनहोनी घटनाएं होती रहती हैं जिससे मोहल्ले में वो शांति व सुकून अब कम ही दिखता है।
उस गली में मोटी पीसीसी और दोनों तरफ नाली का होना बहुत जरूरी है। जमुआ चौक पर शौचालय या मूत्रालय का प्रबंध नहीं होने के चलते बहुत से लोग इस गली में पेशाब करने आते हैं। कुछ दुकानदार भी कचरे इसी गली में खाली पडी जमीन में फेंक देते हैं जिससे भी इस गली की स्थिति नारकीय है।