ये तीन भाई एक ही दिन मनाते हैं वैवाहिक वर्षगांठ
Last Updated on October 21, 2024 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। प्रंखड़ में एक ऐसा संयुक्त परिवार भी है, जिसमें तीन दंपतियों की वैवाहिक वर्षगांठ एक ही दिन आती है। हर वर्ष 20 अक्टुवर के दिन इस परिवार के लोगों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होता है।

इस दिन परिवार के तीन सगे भाई अपनी धर्मपत्नियों और अन्य परिजनों के साथ मिलजुल कर खुशी को साझा करते हैं।

जमुआ प्रखड़ के प्रतापपुर पंचायत के ग्राम अदुवाडीह मे पंडित परिवार हमारे समाज में संयुक्त परिवार की परंपरा और उसकी खूबियों की मिसाल बना है बंशी पंडित, सोमरी देवी, आसो पंडित, पेमिया देवी, भरत पंडित, पेमिया देवी ने शादी साल गृह मनाया।