कुरहोबिंदो हाई स्कूल से बैटरी, होम थिएटर व अन्य सामान को ले गए चोर
Last Updated on September 5, 2024 by Gopi Krishna Verma

नवडीहा। जमुआ अंचल-02 के कुरहोबिंदो में अवस्थित पीएमश्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बुधवार रात चोरों ने अपना हाथ साफ किया।
ओपी में प्रभारी प्रधानाध्यापक उदित कुमार देव द्वारा दिए गए शिकायत पत्र के अनुसार पहले चोरों ने भवन के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा। इसके बाद आईसीटी लेब व स्मार्ट क्लास के ताले को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

बैटरी, होम थिएटर सहित अन्य की हुई चोरी: चोरों ने स्कूल से छह एक्साइट कंपनी की बैटरी, एक होम थिएटर, एक स्पीकर, एक सीपीयू तथा चार लिंक कंपनी के ताले का चोरी किया। इसके बाद संबंधित कमरे में लगे वायरिंग को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।