दुबे नर्सिंग होम के चिकित्सा कर्मियों पर हमला करने वालों की अविलंब हो गिरफ्तारी: डॉ. शैलेन्द्र चौधरी
Last Updated on July 21, 2024 by Gopi Krishna Verma
जमुआ। मेडिकल एशोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य डॉ. शैलेन्द्र चौधरी ने रविवार को जमुआ स्थित दुबे नर्सिंग होम जाकर डॉ. राजेश दुबे से मुलाकात की।
उन्होंने डॉ. दुबे से कहा कि जनसेवा के कार्य में अवरोध उत्पन्न करने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ पूरा मेडिकल एशोसिएशन उनके साथ खड़ा है। कहा कि देश में डॉक्टरों की कमी है। डॉक्टर एवं स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मियों पर हमला मानवता को शर्मशार करता है।
उन्होंने स्थानीय थाना प्रभारी से मोबाइल पर बात की और अविलंब दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। कहा जो हुआ बहुत ही शर्मनाक हुआ। इस घटना को अंजाम देने वाले दया के पात्र नहीं हो सकते बल्कि मानवता के शत्रु हैं। थाना प्रभारी से दो टूक कहा कि ऐसे अराजक तत्वों की शीघ्र गिरफ्तारी करें नहीं तो मेडिकल एशोसिएशन अब चुप नहीं बैठने वाला।
कहा हमले में शामिल कुछ शातिर लोगों का नाम प्राथमिकी में नहीं है। उन्हें जोड़ना चाहिए ओर बेगुनाहों को छोड़ना चाहिए। डॉ. राजेश दुबे के साथ प्रमुख प्रतिनिधि जमुआ संजीत यादव भी मौजूद थे। उन्होंने कहा दोषी किसी कीमत पर बचे नहीं ओर निर्दोष फंसे नहीं इसकी कोशिश की जानी चाहिए।