बिजली के तार की चपेट में आने से तीन मवेशियों की हुई मौत
Last Updated on July 6, 2024 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। जिला जमुआ प्रखंड क्षेत्र के पोबी गांव में शनिवार को बिजली के तार की चपेट में आने से तीन मवेशियों की मौत हो गई।

मवेशी मालिक नारायण यादव ने कहा की सुबह अपने मवेशियों को चराने के लिए खेत की ओर ले गया था। जहां खेत के पास नीचे गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से तीनों मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। मारे गए तीनों मवेशियों की कीमत एक लाख से अधिक बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव मुखिया प्रतिनिधि लखन दास बिजली विभाग के सरफ़राज़, पशुपालन विभाग के विनोद घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव एवं मुखिया ने पीड़ित किसान को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
श्री यादव ने कहा कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही की वजह से ऐसी घटना कई जगहों पर हो रही है बिजली विभाग बिजली का काम दुरुस्त करें।