मधुमक्खियों के आतंक से ग्रामीण परेशान, घर से बाहर निकलने में लगता है भय

0

Last Updated on December 27, 2024 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। प्रखंड अंतर्गत चित्तरडीह पंचायत के कुम्हरगड़िया गांव के ग्रामीण इन दिनों मधुमक्खियों के हमलों से दहशत में हैं। धान के खलिहान के बगल स्थित एक महुआ के पेड़ पर मधुमक्खियों के छत्ते बने हुए हैं। जिससे खलिहान में लोग धान झाड़ने का काम कर रहे हैं जिन्हें मधुमक्खी परेशान कर रहे हैं।

बीते दिन मधुमक्खी के चपेटे में आने से लगभग तीन बच्चों समेत कई लोगों को मधुमक्खी काट चुकी है। इस गांव में अधिकतर लोग किसान है ऐसे में लोग खेत जाते हैं तो वहां भी मधुमक्खी परेशान करते हैं। ग्रामीणों के अनुसार पिछले 4-5 दिनों से मधुमक्खियां लगातार लोगों अपना शिकार बना रही हैं, जिसकी वजह से आसपास के ग्रामीणों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। मधुमक्खियों के आतंक की वजह से गांव के गली-मोहल्लों में भी सन्नाटा पसरा रहता है।

आपको बता दें कि हमलावर मधुमक्खियां गांव में अभी तक तकरीबन दस से अधिक लोगों को अपना शिकार बना चुकी हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *