गोबिंदपुरा में पत्थर माफियाओं को ग्रामीणों ने खदेड़ा, कहा जान देंगे जमीन नहीं देंगे
Last Updated on June 25, 2024 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। थाना क्षेत्र गोबिंपुरा गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को खदान कार्य कराने आये खदान संचालक एवं उनके गुर्गों को खदेड़ बाहर किया।
ग्रामीणों का कहना था कि जान देंगे मगर जमीन नही देंगे। अगुवाई कार्तिक महतो, भिखो महतो, बाबुलाल महतो, प्रमोद कुमार, अजय कुमार ने किया।

कहा रैयती जमीन है उनकी पुश्तैनी है। खदान संचालन से हम लोगों को जालमाल की क्षति है। जिस प्लॉट पर खदान बना रहे है वहां से 400 मीटर पर उन लोगों का मकान है। खेती करने को लेकर कुआं एवं तालाब का निर्माण किया गया सालोभर खेती करते है। अगर खदान का संचालन होता है तो जल स्तर काफी नीचे चल जाएगा जिस प्लॉट पर खदान का एनओसी मिला है। उस प्लॉट पर कार्य करें हमलोग को कोई आपत्ति नही है। मगर खदान संचालक द्वारा उन लोगों की रैयती जमीन को कब्जा करने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है।
ग्रामीणों के आवेदन पर जमुआ थाना प्रभारी ने गश्ती दल भेजकर शांति बहाल किया।