गुणवत्ता के सवाल पर सड़क निर्माण कार्य को प्रमुख प्रतिनिधि एवं बीस सूत्री सदस्य की अगुवाई में ग्रामीणों ने रोका
Last Updated on June 3, 2024 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। जमुआ-खोरीमहुआ पथ सुदृढ़ीकरण के कार्य की निम्न गुणवत्ता की शिकायत पर सोमवार की शाम जमूआ चौक पर ग्रामीणों ने रोक दिया।
ग्रामीणों एवं दुकानदारों का कहना था कि सड़क निर्माण प्राक्कलन के अनुरूप हो। चौक पर जल जमाव नही हो इसके लिए उचित मोटाई सड़क की करनी चाहिए।ग्रामीणों एवं दुकानदारों की अगुवाई प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव एवं प्रखण्ड बीस सूत्री सदस्य सह कांग्रेस नेता सच्चिदानन्द सिंह कर रहे थे। साथ में राजद के पुरन यादव, दुकानदार संघ के बिरेन्द्र यादव सहित कई लोग थे।

लोगों ने कहा कि कार्यस्थल पर विभागीय प्रतिनिधि एवं जेई को होना चाहिए। अलकतरे की कम मात्रा देने का भी ग्रामीणों ने आरोप लगाया एवं नाली निर्माण करवाने की मांग की। संवेदक के प्रतिनिधि मनोहर सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की मांग से विभाग एवं संवेदक को अवगत करा दिया जाएगा।