वेव के बच्चों का सीबीएसई मैट्रिक में रहा शानदार प्रदर्शन
Last Updated on May 13, 2024 by Gopi Krishna Verma
94.2 प्रतिशत के साथ कनक बनी स्कूल टॉपर
नवडीहा। सीबीएसई ने मैट्रिक बोर्ड का रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया है। जिसमें जमुआ के सियाटांड़ अवस्थित वेव इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय से कुल 48 बच्चों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी जिसमें 41 बच्चे प्रथम श्रेणी व 7 बच्चे द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। विद्यालय का रिजल्ट शत् प्रतिशत रहा।
94.2 प्रतिशत अंक लाकर कनक कुमारी जहां विद्यालय टॉपर रही। वहीं संजना कुमारी 90.2, अंकित कुमार सिंह 89.8, उदय कुमार 89, आशीष कुमार तिवारी 87, राज कुमारी 86.8, शिवम कुमार 86, शिवा 85.6, मनीष कुमार 85, प्रिंस राय 84.6, ज्योति राज 84, शिवम कुमार ने 82.6 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का मान बढ़ाया है।
बताते चलें कि वेव इंटरनेशनल स्कूल जमुआ पुर्वी में सीबीएसई मान्यता प्राप्त एक मात्र स्कूल है। विद्यालय निदेशक कृष्णा सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।