नीति आयोग के तहत जिले के आकांक्षी प्रखंड जमुआ में संपूर्णता अभियान के तहत विश्व रोगी सुरक्षा दिवस का आयोजन
Last Updated on September 17, 2024 by Gopi Krishna Verma
एक नज़र:
- शिविर के माध्यम से 100 से अधिक व्यक्तियों को लाभ मिला, जिन्हें महत्वपूर्ण चिकित्सा मूल्यांकन और सहायता मिली।
- इस प्रयास का उद्देश्य स्वास्थ्य परिणामों में सुधार करना और समुदाय में गंभीर स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
जमुआ। नीति आयोग के तहत गिरिडीह जिले के आकांक्षी प्रखंड जमुआ में संपूर्णता अभियान के तहत विश्व रोगी सुरक्षा दिवस का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन माननीय विधायक जमुआ केदार हाजरा, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी और सीडीपीओ जमुआ संजय पांडेय, आकांक्षी प्रखंड फेलो, रितेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों के लिए विभिन्न स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें उच्च रक्तचाप, मधुमेह (शुगर), प्रसवपूर्व देखभाल (एएनसी) और (टीबी) आदि की जांच की गई। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, शिक्षा सामाजिक विकास और स्वसहायता समूह की गतिविधियों से आजीविका के बिंदुओं पर शत-प्रतिशत लोगों तक आसान पहुंच और लाभ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस शिविर के माध्यम से 100 से अधिक व्यक्तियों को लाभ मिला, जिन्हें महत्वपूर्ण चिकित्सा मूल्यांकन और सहायता मिली। इसके अलावा आकांक्षी प्रखंड जमुआ में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय तथा ALIMCO के तहत दिव्यांगजनों के बीच सहायक उपकरण वितरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया। कुल 53 लाभार्थियों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर तथा सुगम छड़ी सहित विभिन्न सहायक उपकरण वितरित किए गए।