जन कल्याण संघ ने सांसद को सौंपा दस सूत्री मांग पत्र

0

Last Updated on June 15, 2024 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी से झारखंड विकलांग संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष जसवंत वर्मा दिव्यांग जन कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष राजेश्वर तिवारी, सचिव आकाश सिंह, उपाध्यक्ष मो. नशीमुद्दीन, सदस्य आबिद अंसारी ने सांसद निर्वाचित होने की बधाई दी, और 10 सूत्री मांग पत्र दिया।

मांग पत्र के माध्यम से निम्न मांगे रखी गई:

  1. दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 को धरातल पर लागू करने हेतु वृहद प्रचार प्रसार करने का आदेश सभी विभाग को जारी किया जाए।
  2. RPWD ACT2016 धारा 33 एवं 34 के आधार पर झारखण्ड राज्य के सभी विभागों में आरक्षण के अनुसार खाली पड़े बैंकलोग पदों की नियुक्ति विशेष अभियान के तहत आरक्षण रोस्टर का सही रूप् से अनुपालन करते हुए सभी कोटी के दिव्यांगजनों कि नियुक्ति शीर्घ ही किया जाए साथ हिं गौर सरकारी संस्थानों में 5 प्रतिशत आरक्षण के तहत दिव्यांगजनों को क्षमतानुसार रोजगार दिया जाए।
  3. शारिरिक रूप से असहाय दिव्यांगजन को ति-पहिया मोटरचालीत वाहन उपल्ब्ध कराया जाए जिससे रोजगार या स्वरोजगार मे सहुलियत हो।
  4. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत दिव्यांगजनों को 50000 पचास हजार से 500000 पांच लाख तक लोन शत प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया जाए।
  5. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 40 प्रतिशत से उपर के सभी दिव्यांगजनों को आवास के साथ सुगम्य टॉलेट बनवाया जाए।
  6. RPWD ACT 2016 धारा 35 एवं 37 के आधार पर केन्द्र, राज्य प्रायोजित सभी गरीबी उन्मुलन व समाजिक सुरक्षा योजनाओं में दिव्यांगजनों को प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करने हेतु अलग से परिपत्र संकल्प जारी की जाए।
  7. अंतराष्ट्रीय एवम राष्ट्रीय खेलों में दिव्यांग से संबंधित सभी खिलाडियो को सीधी नियुक्ति दिया जाए।
  8. पंचायत, नगर निकाय एंव विधानसभा के चुनावों में विकलांगजनों का भी सिट आरक्षित किया जाए।
  9. प्रत्येक वर्ष दिव्यांगजनों का पेंशन महगाई दर के अनुसार बढोतरी करते हुए वन नेशन वन पेंशन लागू किया जाए।
  10. अष्टम से लेकर उच्च स्तर के सभी शीक्षा दिव्यांगजनों एवं उसके बच्चों को निःशुल्क दिया जाए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed