प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का झारखंड भाजपा प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने किया निरीक्षण
Last Updated on May 11, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। भाजपा में झारखंड प्रभारी सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने शनिवार को गिरिडीह जिले के पेशम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आगामी 14 मई को कोडरमा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बगोदर विधानसभा के बिरनी प्रखंड के पेशम में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और सभा स्थल का जायजा लिया।
मौके पर उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर भाजपा नेताओं संग बैठक कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम कैसे सफल हो इस पर कार्यकर्त्ताओं को कई आवश्यक दिशा-निर्देश एवं टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का गिरिडीह में होने वाला यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा।
मौके पर कोडरमा लोकसभा प्रभारी विकास प्रीतम, बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, कोडरमा के सह संयोजक प्रणव वर्मा, कोडरमा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी, जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, बगोदर विधानसभा प्रभारी हरीश श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चुन्नू कांत, संदीप वर्मा, रजनी कौर, सहित भाजपा के विभिन्न मंडलों के पदाधिकारी, चुनाव प्रबंधन समिति एवं कोर कमेटी के पदाधिकारी व नेता कार्यकर्ता मौजूद थे।