JSLPS: लेखा पुस्तकों को अद्यतन करने को लेकर हुई विशेष बैठक
Last Updated on August 23, 2024 by Gopi Krishna Verma
पलाश (जेएसएलपीएस) अंतर्गत सामुदायिक संगठन स्तर पर संधारित लेखा पुस्तकों का मामला
गिरिडीह। पलाश (जेएसएलपीएस) अंतर्गत सभी सामुदायिक संगठनों जैसे संकुल स्तरीय संगठन, ग्राम संगठन एवं सखी मण्डलों के लेखा पुस्तकों को अद्यतन करने हेतु विशेष बैठक का आयोजन जिले के सभी प्रखंडों/कल्स्टरों में किया गया।
बैठक सुबह 9:00 बजे से प्रारम्भ हुई है। बैठक का सत्यापन शनिवार 24 अगस्त 2024 को संबंधित सामुदायिक समन्वयक/ कैडर/प्रखंड़ कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा किया जाएगा। जिसमें सभी बिंदुओं पर सघनता से जांच की जाएगी।
जेएसएलपीएस डीपीएम पंकज कुमार ने बताया कि सत्यापन के बाद लेखा पुस्तकों से संबंधित प्रतिवेदन राज्य कार्यालय को समर्पित किया जाएगा।