आम बजट पर जानिए गिरिडीह के नेताओं की राय
Last Updated on July 23, 2024 by Gopi Krishna Verma
- आम बजट में किसानों और नौजवानों को मिला झुनझुना: आप
- कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज और दवा मुफ्त होनी चाहिए: शर्मा
- ना नौकरी मिली, ना एमएसपी की गारंटी
गिरिडीह। आम आदमी पार्टी ने आम बजट पर कडी प्रतिक्रिया दी है। आप के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि बजट में किसानों और नौजवानों को मोदी सरकार ने एक बार फिर झुनझुना थमा दिया। ना नौजवानों को नौकरी और ना ही किसानों को एमएसपी की गारंटी मिली। उन्होंने कहा कि किसानों को ऋण माफी की उम्मीद थी; लेकिन निराशा हाथ लगी।
श्री शर्मा ने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज और दवा बिल्कुल मुफ्त होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व के बजट में सात लाख तक कोई टैक्स नहीं , कोई टैक्स नहीं का ढिंढोरा पीटा गया अब 3-7 लाख रू की आय पर 5% टैक्स लगाया गयाहै। उन्होंने इस बजट को मध्यम वर्ग को निराश करने वाला बजट करार दिया।
श्री शर्मा ने कहा कि सरकार को गांव में आधारभूत संरचना मजबूत करने की जरूरत है ताकि नौजवानों का पलायन रूक सके, गांवों से नौजवानों का पलायन हो गया है। कहा कि मोबाइल नहीं शिक्षा सस्ता होना चाहिए।
3.0 आम बजट में समाज के सभी वर्गों- किसान, महिला, गरीब, युवा सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है : प्रो विनीता
आम बजट पर गिरिडीह की प्रो. विनीता कुमारी प्रदेश मंत्री भाजपा महिला मोर्चा झारखंड सह स्वतंत्र निदेशक वित्त मंत्रालय जीआईसी भारत सरकार ने मोदी सरकार 3.0 का आम बजट अमृतलाल का अमृत बजट है जिसमें समाज के सभी वर्गों- किसान, महिला, गरीब, युवा सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है।
युवाओं को उनकी शिक्षा, प्रशिक्षण कौशल, एवं रोजगार के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया, इसमें युवाओं को अगले 5 सालों में 4 करोड़ नए रोजगार दिए जाएंगे।
कुल मिलाकर यह बजट 2047 में विकसित भारत के सपने की नींव रखेगा और आत्मनिर्भर भारत को साकार करेगा। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त किया।
स्टैंडर्ड डेडक्शन को पचास हजार से बढ़ाकर पचहत्तर हजार किया गया है: विकाश गुप्ता
गिरिडीह ज़िले के चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के सचिव विकाश गुप्ता ने आम बजट में छोटे एवं मध्यम वर्ग के उद्यमियों की सुविधा के लिए मुद्रा लोन की सीमा 10 से बढ़ाकर 20 लाख किया गया है। आयकर में भी थोड़ी रियायत दी गई हैं, स्टैंडर्ड डेडक्शन को पचास हजार से बढ़ाकर पचहत्तर हजार किया गया है। कुल मिलाकर यह बजट स्वागत योग्य है।
आयकर के नए नियमों के मध्यम वर्ग के लोगों को काफी राहत मिलेगी: राज कुमार राज
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने लोकसभा में पेश आम बजट को कल्याणकारी और आम जनों का बजट बताया है।
श्री राज ने बताया जहां बजट में आम जनों के उपयोग में आने वाली वस्तुओं ड्यूटी मुक्त किया गया है। वहीं आयकर के नए नियमों से मध्यम वर्ग के लोगों को काफी राहत मिलेगी। श्री राज ने कहा कि आम बजट पूरी तरह कल्याणकारी और ऐतिहासिक है और नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में पूर्व के किए वादों अनुरूप है।