जिले में लॉ एंड ऑर्डर का अक्षरशः हो पालन: एसपी
Last Updated on December 11, 2023 by Gopi Krishna Verma
क्राइम मीटिंग में एसपी ने जिले के सभी एसडीपीओ व थाना प्रभारी को दिए आवश्यक निर्देश
गिरिडीह। सोमवार को गिरिडीह पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने नया समाहरणालय भवन पपरवाटांड में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग की। इस दौरान लॉ एंड ऑर्डर को बरकरार रखने के लिए पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने लंबित मामलों का जल्द-से-जल्द निष्पादन और नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीपीओ और थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रहे और लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसको लेकर हर समय तत्पर रहने को कहा। साथ ही फरियादियों की शिकायत का निष्पादन जल्द-से-जल्द हो इसको लेकर भी अलर्ट मोड में रहने का दिशा-निर्देश दिए।
पोक्सो एक्ट और दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया। साथ ही साइबर अपराध के मामले पर हर हाल में अंकुश लगाने को कहा गया। नए साल के आगमन को लेकर किन-किन बातों पर ध्यान रखना है इस पर भी कई बिंदुओं को क्राइम मीटिंग में रखा गया।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि नए साल के आगमन को लेकर आज सभी एसडीपीओ पुलिस अधिकारी और थानेदारों के साथ बैठक की गई उन्होंने कहा कि विभिन्न पर्यटक स्थलों पर लोगों की भीड़ बढ़ेंगी। पिकनिक स्पॉटों पर सैलानियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसको लेकर आज की क्राइम बैठक में चर्चा की गई। साथ ही थानेदारों को तेज गति से लंबित मामलों के निष्पादन को लेकर दिशा-निर्देश दिया।
मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी कैलाश प्रसाद व नीलम कुजूर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह मुकेश महतो समेत सभी थाना के थानेदार मौजूद थे।