लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट का मना 5वां पदस्थापना समारोह
Last Updated on July 29, 2024 by Gopi Krishna Verma
विगत वर्ष लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट मानव सेवा के क्षेत्र में अच्छा काम किया : सीमा बाजपेयी
गिरिडीह। जिले में लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट का 5वां पदस्थापना समारोह सेलिब्रेशन गिरिडीह में संपन्न हुआ। वहीं समारोह की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन धर्म प्रकाश ने किया। जिलापाल लायन सीमा बाजपेई मुख्य अतिथि, पूर्व जिलापाल लायन राहुल वर्मा पदस्थापना अधिकारी तथा प्रथम उप जिलापाल लायन संजय कुमार एवं द्वितीय उप जिलापाल लायन शुभ्रा मजूमदार गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित थी।
समारोह के इंस्टॉलेशन चेयर पर्सन लायन राजेश गुप्ता थे। कार्यक्रम का संचालन लायन अमरनाथ मंडल तथा लायन अवनीश अंशु ने किया। लायन राजेश गुप्ता ने उपस्थित तमाम पदाधिकारीयों, अतिथियों तथा सदस्यों का स्वागत किया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए लायन धर्म प्रकाश ने कहा कि हमारा क्लब विगत 5 वर्षों से गिरिडीह शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में मानव सेवा के कार्यों में अपना अहम भूमिका निभाता रहा है। पिछले वर्ष हमारा क्लब आदिवासी गांव गंगापुर को गोद लिया तथा वहां बच्चों एवं महिलाओं के लिए काफी कार्यक्रम किया। हमारा क्लब का फोकस पर्यावरण संतुलन और निचले स्तर की जरूरतमंदों के लिए काम करना है।
जिलापाल लायन सीमा वाजपेई ने कही कि लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट हमारे जिला का सबसे क्रियाशील क्लब है उनके सदस्य मानव सेवा का कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। पदस्थापना पदाधिकारी पूर्व जिलापाल लायन राहुल वर्मा ने लायनवाद और क्लब के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे जिला के सभी क्लब काफी क्रियाशील है उसमें से यह क्लब मानव सेवा के कार्य में अपनी अलग पहचान बनाई है।
समारोह को प्रथम उप जिलापाल लायन संजय कुमार, द्वितीय उप जिलापाल लायन, शुभ्रा मजूमदार, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज आदि ने संबोधित किया।
इधर क्लब अध्यक्ष लायन धर्म प्रकाश ने क्लब के सदस्यों को विगत वर्ष उनके द्वारा क्लब के कार्यों में भागीदारी तथा सहयोग के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिला पाल के द्वारा क्लब अध्यक्ष लायन धर्म प्रकाश को उत्कृष्ट अध्यक्ष तथा लायन दशरथ प्रसाद को उत्कृष्ट सचिव का ट्रॉफी देकर सम्मानित कियाआगामी वर्ष के लिए लायन दशरथ प्रसाद को अध्यक्ष ,लायन सुदीप गुप्ता को सचिव तथा लायन राहुल प्रसाद को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
लायन सुनील कुमार लायन राहुल कुमार लायन डॉक्टर सुमन कुमार को उपाध्यक्ष, लायन मसरूर आलम सिद्दीकी को संयुक्त सचिव, लायन विकास गुप्ता को पीआरओ, लायन संजय कुमार सिंह, लायन राजेश गुप्ता, लायन डॉक्टर ज्ञान प्रकाश, लायन परमजीत सिंह छाबड़ा, लायन अरुण कुमार साहू को क्लब निदेशक बनाया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद ने कहा कि आगामी वर्ष में हमारा क्लब संगठित और मजबूत होकर मानव सेवा के कार्यों में अपनी अलग पहचान बनाएगी।
मौके पर समारोह मैं रोटरी क्लब, लायंस क्लब आफ गिरिडीह टाउन, लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह जागृति, लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन, साहू समाज के जिला अध्यक्ष, रोटरी ग्रेटर के अध्यक्ष-सचिव में लायन संजय कुमार सिंह, लायन डॉक्टर ज्ञान प्रकाश, लायन अरुण कुमार साहू, लायन सुनील कुमार, लायन परमजीत सिंह छाबड़ा, लायन गौतम सागर, लायन उदय भदानी, लायन डॉ दीपक कुमार, डॉ रईस अंसारी, लायन बृजेश सेनापति, लायन राहुल बर्मन, लायन विकास गुप्ता, लायन सौरभ महासेठ, लायन राहुल कुमार, लायन संदीप गुप्ता, लायन मशहूर आलम सिद्दीकी, लायन शत्रुघ्न सिंह, लायन अमरनाथ मंडल, लायन अवनीश अंशु, लायन विकास कुमार वर्मा, लायन सुजीत भदानी, लायन राहुल प्रसाद, लायन रितेश गुप्ता उनके परिवार के सदस्यगण तथा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन लायन धर्म प्रकाश ने किया तथा राष्ट्रगान के साथ समारोह को समाप्त किया गया।