लव-ट्रेंगल: प्रेम-प्रसंग में शादी फिर प्रेमी से धोखा, पूर्व प्रेमी पर एफआईआर दर्ज
Last Updated on November 29, 2023 by Gopi Krishna Verma
जिले के पचम्बा थाना क्षेत्र से संबंधित घटना
गिरिडीह। जिले के पचम्बा थाना क्षेत्र के लखारी से एक प्रेम-प्रसंग का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार लखारी निवासी रिशु कुमार का प्रेम-प्रसंग 26 नंबर वार्ड निवासी युवती के साथ काफी दिनों से चल रहा था। दोनों प्रेम-विवाह कर शास्त्री नगर मे भाड़े के घर मे रह रहे थे। उसी दौरान युवती का प्रेम-प्रसंग पड़ोस में रहने वाले लड़के के साथ चलने लगा जिसकी जानकारी युवक को होने के बाद उसने युवती की साथ मारपीट की। इसी मामले को लेकर युवती ने प्राथमिकी दर्ज करा दी जिसके बाद युवक को जेल भेज दिया गया।