कोडरमा से इंडिया गठबंधन से जयप्रकाश वर्मा को बनाएं प्रत्याशी
Last Updated on March 19, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। मंगलवार को गिरिडीह ज़िले के बेंगाबाद प्रखंड़ अंतर्गत केंदुवागढहा में गांडेय विधानसभा के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा ने अपने समर्थकों के साथ बैठक किया।
बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने एक मत से कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से जयप्रकाश वर्मा को इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी बनाने के लिए जोर दिया इस विषय में प्रो. जय प्रकाश वर्मा ने कहा कि आज के बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई। पूर्व विधायक ने कहा कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र भाकपा माले के खाते में जाने की खबर से गांडेय ही नहीं बल्कि पुरे लोकसभा क्षेत्र को लोग दुखी हैं। हालांकि अभी विधिवत तरीके से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है।
जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि चुनाव की तैयारियों को लेकर कोडरमा लोकसभा के सभी प्रखंड़ों में अलग-अलग तिथि तय कर बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि इंडिया गठबंधन से झामुमो के जयप्रकाश वर्मा को ही प्रत्याशी बनाना चाहिए; अगर जयप्रकाश वर्मा को प्रत्याशी नहीं बनाया गया तब कोडरमा से भारतीय जनता पार्टी का रास्ता साफ हो जाएगा भारतीय जनता पार्टी भी चाहती है कि जयप्रकाश वर्मा को कोडरमा से प्रत्याशी नहीं बनाया जाए।
मौके पर उपस्थित पंचायत समिति सदस्य रीतलाल प्रसाद वर्मा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम प्रसाद महतो, राकेश दास, गणेश ठाकुर, रणधीर प्रसाद ज्वाला, शिबू प्रसाद वर्मा, संजय कुमार, सुनील यादव , सुरेंद्र प्रसाद वर्मा, अंगरी प्रसाद वर्मा, पवन वर्मा, बिनोद वर्मा, कार्तिक प्रसाद वर्मा, भुनेश्वर महतो, चंदो मंडल, शेखलाल प्रसाद वर्मा, संजय कुमार, मुन्ना प्रसाद, जयप्रकाश वर्मा, बबलू वर्मा, अनिल वर्मा, दिनेश वर्मा, संजय वर्मा, जितेंद्र कुमार, शिबू वर्मा समेत सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे।